गांव छन्नी में 26.20 ग्राम चिट्टा (हीरोइन )सहित जीजा साली नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 7 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव छन्नी में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर जीजा साली को नशे की खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल डमटाल सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की गांव चलने में नशा तस्करों द्वारा नशे की खेप को ठिकाने लगाया जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने बताएंगे ठिकाने पर दबिश दी तो दो नशा तस्करों को कुल 26.20 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों की पहचान पूजा देवी पत्नी रमन कुमार एवं चंचल पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है।यह दोनों आरोपीय रिश्ते में जीजा साली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।