चुराह विधानसभा क्षेत्र में 20 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला आया सामने लीपा पोती में डटा स्कूल प्रशासन

चुराह विधानसभा क्षेत्र में 20 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आया है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला गनेड़ में खेल मैदान के डंगे निर्माण कार्य में इसका प्रयोग होना था।

तीसा (चुराह ) ‌‌ 11 नवंबर आजम डार

हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र में 20 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला गनेड़ में खेल मैदान के डंगे निर्माण कार्य में इसका प्रयोग होना था।पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही से सीमेंट खराब हो गया। आठ माह बाद भी खेल मैदान में डंगे का कार्य अधर में लटका है। हैरत की बात है कि स्कूल प्रबंधन समिति ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे में सूचित कियाए लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब मामला सामने आने के बाद विकास खंड अधिकारी ने मामले की जांच के लिए कनिष्ठ अभियंता को निर्देश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर, पंचायत प्रतिनिधि पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने का तर्क दे रहे हैं।चुराह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत तीसा-द्वितीय के तहत आती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनेड़ में वर्ष 2021 में बरसात के दिनों में खेल मैदान का डंगा गिर गया था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा विभाग को इस बारे में सूचित किया था। इसके बाद बाकायदा पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला खेलकूद निदेशालय की ओर से खेल मैदान का डंगा लगाने के लिए दस लाख का बजट जारी हुआ। इसके बाद डंगा निर्माण का कार्य विकास खंड कार्यालय की ओर से पंचायत को सौंपा गया। कार्य आवंटन के बाद से लेकर अब तक गिरे डंगे के स्थान पर नया डंगा नहीं लग पाया है। अब हैरत की बात तो ये है कि डंगा निर्माण के लिए विद्यालय के कमरे में रखी गई 20 बोरी सीमेंट की जम चुकी हैं। इन्हें देख का प्रतीत होता है कि अब ये प्रयोग में लाए जाने लायक नहीं रही हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लेखराज महाजन ने बताया

कि आठ माह से कार्य बंद पड़ा ्रहै। इतना ही नहीं, कक्षा कक्ष में रखी गई सीमेंट की बोरियां जम चुकी हैं। कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को कार्य आरंभ करने बारे एसएमसी पदाधिकारी भी आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है।

पंचायत प्रधान ललिता ने बताया

कि सीमेंट की एक-दो बोरी ही खराब हुई हैं। बताया कि पंचायत सचिवों के हड़ताल के चलते उनके मस्टररोल पास नहीं हो पाए थे। बहरहाल, एक-दो दिन के भीतर कार्य को आरंभ करवा दिया जाएगा।*विकास खंड अधिकारी तीसा निशी महाजन ने बताया* कि मामला ध्यान में लाया गया है। कनिष्ठ अभियंता को मामले की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!