भारतीय क्रिकेट टीम का समस्त भारतवासियों को विश्व कप में अजय नौवीं जीत का तोहफा, देश में दिवाली का मजा दोगुना
शिमला 12 नवंबर चम्बा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
आज दीपावली के शुभ अवसर पर भारत ने क्रिकेट विश्व कप में लगातार अपनी नौवीं अजेय जीत हासिल करके समस्त देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है।
गौर हो आज के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम नीदरलैंड के आगे 300 बलों में 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन जब इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी विदेशी टीम नीदरलैंड के एक के बाद एक खिलाड़ियों के आउट होते ही मात्र 250 रनों पर ही सिमट गई।
इस अजय जीत पर पूरे भारत में दिवाली के त्यौहार का मजा दुगना हो गया है।
लेकिन अजेय भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें अब विश्व कप फाइनल की जीत पर टिकी है और पूरा भारत एवं हर भारतवासी भारतीय क्रिकेट से यही कामना करता है कि 2023 का विश्व कप विजेता भारत ही होगा।