23 नवंबर को होगा जिला रोजगार कार्यालय चम्बा के परिसर में साक्षात्कार का आयोजन
चंबा 18 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
जिला रोजगार कार्यालय चम्बा मे 23 नवंबरको डोसा वी रेस्टोरेंट मुगला द्वारा विभिन्न 15 पदों के लिए परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा । जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बाहरवीं व स्नातक उत्तीर्ण और टेली तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थी को योग्यता अनुसार वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार से पूर्व रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर लॉगिन करना होगा। उसके उपरांत लॉगिन आईडी बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर 10:30 बजे उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।