पुलिस जिला नूरपुर के तहत देह व्यापार में लिप्त दो निजी होटलों के लाइसेंस रद्द
कांगड़ा 20 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
बीते सितंबर माह में पुलिस जिला नूरपुर द्वारा देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्रैंड एपिक गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट पर छापामारी करके वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल उपरोक्त होटल के मालिक राजीव सिंह पुत्र कुशल देव निवासी कंडवाल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा एवं सूर्य ठाकुर पुत्र ताराचंद निवासी वासां बजीरा के कब्जे से देह व्यापार में लिप्त महिला को इन दोनों कारोबारी के कब्जे से छुड़वाया था जिस पर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करके धारा 3,4,5,6 इंपोरल ट्रैफिकिंग प्रोविजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसी अभियान के अंतर्गत एक अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत स्थित जेके इंटरनेशनल होटल एंड रेस्टोरेंट पर छापामारी के दौरान वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल उपरोक्त होटल के मालिक जनक राज पुत्र दौलत राम निवासी छन्नी के कब्जे से कुल दो महिलाओं को छुड़वाया गया था जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध 3 ,4 ,5 ,6 इंपोरियल ट्रैफिकिंग प्रोविजन एक्ट 370, 342 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा साल 2023 में देह व्यापार में लिप्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को अमल में लाते हुए कुल चार मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस अवैध कारोबार में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है तथा इन आरोपियों के कब्जे से कुल 6 महिलाओं को भी छुड़वाया जा चुका है। इस अवैध व्यापार में शामिल संबंधित होटल के लाइसेंस रद्द करने हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया था
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन के पुरजोर प्रयासों से बाड़ी खड्ड स्थित होटल ग्रैंड एपिक गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट का लाइसेंस जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा रद्द कर दिया गया है इसी के तहत डमटाल स्थित जेके इंटरनेशनल होटल एंड रेस्टोरेंट का लाइसेंस भी जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा द्वारा उसके कार्यालय के आदेशा अनुसार रद्द कर दिया गया है ।इस अवैध कार्य के में पकड़े गए अन्य होटलों के लाइसेंस रद्द करवाने हेतु जिला पुलिस के प्रयास जारी हैं तथा जिला पुलिस नूरपुर द्वारा देह व्यापार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।