चुराह में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त 23 वर्षीय युवक की मौत मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
तीसा (चुराह ) 22 नवंबर आजम डार श
चुराहघाटी में तरेला-मंगली मार्ग पर बौंदेड़ी नामक स्थान पर बाइक अनियंत्रित हो गहरी खाई में गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय पुन्नू राम पुत्र महेश गांव ग्रवांण ग्राम पंचायत मंगली डाकघर भौडास तहसील चुराह के रूप हुई हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा स्थित शवगृह में रखवा दिया है। आज पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब पुन्नू राम मंगली की ओर से तरेला की तरफ आ रहा था।
बौंदेड़ी नामक स्थान पर पहुंचने पर अचानक ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बाइक गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े पहुंचे।साथ ही एंबुलेंस को भी सूचित किया। ग्रामीणों ने घायल को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। जहां पर घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए एंबुलेंस में रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने बाइक सवार को मृत करार दे दिया। बहरहाल, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है। तो वही आज मृतक का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।