नूरपुर (खज्जन) में एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल टास्क फोर्स कांगड़ा को बड़ी कामयाबी 1 किलो 697 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर काबू
कांगड़ा 23 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल टास्क फोर्स कांगड़ा एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचसी रॉकी कुमार एचएचसी संजय कुमार आरक्षी योगेश बग्गा आरक्षी रामचंद्र एवं आरक्षी सुमित कुमार दल द्वारा नूरपुर में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाम के करीब 6 बजे हड्डल पुल के पास वर्षाशालीका में नशा तस्कर को 1 किलो 697 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की बताते चलें कि एएनटीएफ दल कांगड़ा को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हड्डल पुल नजदीक खज्जन के पास एक नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए दल ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ कर तलाशी ली और उसके कब्जे से चरस की बड़ी खेप सहित काबू किया गया। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र हरिदास गांव भुएण डाकघर भाणेत्र तहसील चुराह जिला के रूप में हुई है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि एसीपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर अपने आप को जितना भी चालक चतुर समझ लें किंतु पुलिस की पैनी नजरों से नहीं बच सकते। साथ ही एसीपी राजेंद्र जसवाल ने समस्त हिमाचल वासियों से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पुलिस का सहयोग करें और युवा पीढ़ी को इस नशे रूपी दलदल से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना देने वाले का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है हिमाचल प्रदेश पुलिस 24 घंटे 7 दिन सेवा में तत्पर है।