उपमंडल चुराह में जंगल से लकड़ी लाने गई महिला से छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती करने का आरोप

उपमंडल चुराह में जंगल से लकड़ी लाने गई महिला से छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती करने का आरोप

तीसा (चुराह) 8 दिसंबर दिलीप सिंह ठाकुर

चंबा मे जंगल से लकड़ी लाने गई महिला का रास्ता रोककर व्यक्ति ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। महिला ने पुलिस थाना तीसा में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र के पुख्तला में एक महिला बुधवार शाम को जंगल से सूखी लकड़ी लाने गई थी। रास्ते में एक व्यक्ति ने उसका रास्ता रोक लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। हाथापाई भी की। महिला ने खुद को व्यक्ति के चंगुल से बचाकर तीसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को थाने में तलब होने के आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों पक्षों को सामने बैठाकर मामले की जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!