एएचटीयू दल चंबा को बड़ी सफलता किहार में 1 किलो 180 ग्राम चरस सहित 44 वर्षीय नशा तस्कर गिरफ्तार

एएचटीयू दल चंबा को बड़ी सफलता किहार में 1 किलो 180 ग्राम चरस सहित 44 वर्षीय नशा तस्कर गिरफ्तार

चंबा 10 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज जिला चंबा के एएचटीयू दल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब हालुरी चौक किहार के अंतर्गत नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था पुलिस दल को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आज नशा तस्कर द्वारा नशे की बड़ी खेप को ठिकाने लगाया जाना है इसी के मध्य नजर जब एएचटीयू पुलिस दल ने हलुरी चौक में नाकाबंदी की हुई थी जहां आने जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक राहगीर बड़े आत्मविश्वास के साथ वहां से गुजरने लगा लेकिन पुलिस ने जब उसे जांच हेतु रोका तो हुए एकदम से घबरा गया और जांच के लिए आनाकानी करने लगा।

जब उसकी वह उसके कैरी बैग की जांच की गई तो उसके बैग से 1 किलो 180 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 44 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र सिंह राम निवासी गांव लाउआ डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा के रुप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार रंजन सिंह द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में पुलिस द्वारा बक्शा नहीं जाएगा। साथी उन्होंने स्थानीय लोगों से भी नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस का सहयोग बनाने रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कल इस नशा तस्कर को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!