डमटाल लोदवां खड्ड में अवैध रूप से खनन करती एक पोकलेन ज़ब्त, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 19 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा आज खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए बीते कल एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें पुलिस थाना दम दल के अंतर्गत लोधवां खड्ड में एक पोकलेन को अवैध खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जगत किया गया इस संबंध में थाना डमटाल में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 34 वह 21 (1) माइंड एंड मिनरल्स एक्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
बताते चले कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इस वर्ष में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए साल 2023 में बीते कल तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 824 चालान किए गए तथा अवैध खनन में शामिल 102 वाहनों को जगत भी किया जा चुका है और आरोपियों से कल 92 लाख 1 हजार 7 सौ 50 रुपए जुर्माना भी वसूला जा चुका है इसके अलावा जिला पुलिस नूरपुर द्वारा 24 नवंबर तक अवैध खनन माफिया के विरुद्ध आठ मामले पंजीकृत किया जा चुके हैं जो उपरोक्त अभियोगों के 36 वहां पुलिस द्वारा जपत किए गए हैं।इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने करते हुए बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और ऐसी ही कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाती रहेगी।