हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में 6 वर्ष की आयु में मिलेगा दाखिला,प्रदेश सरकार
कांगड़ा 21 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश में पहली कक्षा में अब 6 साल की आयु में ही एडमिशन हो सकेगी। सरकार ने इस बारे आदेश जारी किए हैं। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कांगड़ा के विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में जानकारी मुहैया करवाई है कि सरकार ने 24 नवंबर 2023 को पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 6 व उससे ऊपर की आयु सीमा लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार जिस शैक्षणिक वर्ष में पहली कक्षा में प्रवेश लिया जाना है, उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। इसमें 01 अप्रैल को जन्मे बच्चे भी सम्मिलित हैं। पहली अप्रैल के बाद जन्मे बच्चों को अगले शैक्षणिक सत्र में ही दाखिला दिया जा सकता है। वर्तमान में सरकार निर्धारित सीमा को बढ़ाकर सितंबर या अक्टूबर तक करने का कोई विचार नहीं रखती है।