सिंहुता में 15.49 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित दो पठानकोट वासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 21 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत पुलिस चौकी सिंहुता के पुलिस दल द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं अभियान के अंतर्गत बीती रात करीब 10 बजे मंदराला पुल पर नाकाबंदी की गई थी जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक पंजाब नंबर कार एचपी 35 डव्लू 6867 आकर रुकी जिसमें सवार दो नौजवान युवक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और पूछताछ पर कुछ संतोषजनक जवाब न देने के कारण जब उनकी गाड़ी की गहनता से जांच की गई तो उनके कब्जे से कुल 15. 49 ग्राम चिता हीरोइन बरामद किया गया। पुलिस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
तो वही दोनों नशा तस्करों की पहचान 22 वर्षीय राघव शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी मकान नंबर 158 वार्ड नंबर 33 मोहल्ला घटथौली जिला एवं तहसील पठानकोट पंजाब 29 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह पुत्र संजीव लल्होत्रा निवासी अबरोल नगर तहसील एवं जिला पठानकोट के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हो होता है कि आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।