बनीखेत में 6.27 ग्राम (चिट्टा )हीरोइन सहित पंजाबवासी गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 2 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू) चंबा के दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा डलहौजी बनीखेत मुख्य मार्ग नजदीक बनीखेत बस अड्डा बनीखेत पर बीती देर रात करीब डेढ़ बजे नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। जहां नए साल को लेकर बाहरी सैलानियों की गाड़ियों का शक के आधार पर औचक निरीक्षण किया जा रहा था।
इसी दौरान बनीखेत की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर नंबर पीबी 02 डीडब्ल्यू 4724आकर रुकी जिसे चल रहा चालक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया और पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के संतोष जनक जवाब देने में भी असमर्थ रहा और गाड़ी और उसकी तलाशी के लिए वह आनाकानी करने लगा परंतु मुस्तैद पुलिस ने जबरन उसकी वह उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसके कब्जे कुल से 6.27 ग्राम चिट्टा (हीरोइन )बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान 30 वर्षीय रवि पुत्र हिदायत राम गांव व डाकघर राजा सांसी तहसील अजनाला जिला अमृतसर के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।