वन विभाग इंदौरा की बड़ी कार्रवाई, खड्ड में लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब नष्ट (लाहण) एक व्यक्ति काबू, मामला दर्ज
कांगड़ा 6 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
इंदौरा थाना डमटाल के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा को एक गुप्त सूचना मिली थी के थाना डमताल के अंतर्गत भगनाल गांव के पास छोंछ खड्ड में एक व्यक्ति अवैध रूप से जंगल से पर लकड़ी काटकर शराब की भट्टी चला रहा था ,जिस पर वन विभाग के बीओ की अगुवाई में वन विभाग के दल को वहां पर भेजा गया तथा मौके पर पाया गया कि व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से लकड़ी काटकर देसी दारू शराब (लाहण ) निकल रहा है तथा इसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह को दी जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत ए एस आई सतेंद्र तथा एएसआई कुलदीप को मौके पर पहुंचे तथा लाखों मिलीलीटर अवैध शराब( लाहण )को गया नष्ट किया गया तथा 75 लीटर शराब का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।पकड़े गए आरोपों की पहचान नर बहादुर सुपुत्र यश बहादुर गांव समून चकन के तौर पर की गई है मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है