कॉलेज रोड बनीखेत में कार्यपालक निदेशक काजल साहा द्वारा पुलिया का किया गया लोकार्पण
चंबा 6 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज बनीखेत कार्यपालक निदेशक काजल शाह द्वारा कॉलेज रोड पर एनएचसी द्वारा निर्मित पुलिया का रिबन काटकर लोकार्पण किया गया। बताते चलें कि यह पुलिया उसे नाले पर निर्मित की गई है जो नाला बरसात में अक्सर खतरनाक तथा उग्र रूप धारण कर लेता था,इसका पानी पद्दर मैदान तथा स्थानीय दुकानों में जा घुसता था, और राहगीरों को भी अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके कारण स्थानीय निवासी अच्छे खासे परेशान थे।
इसी परेशानी को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों ने एनएचपीसी से इस पुलिया के निर्माण हेतु आग्रह किया था ।इस आग्रह को मंजूरी देते हुए एनएचपीसी में इस पुलिया का निर्माण करवाया और आज एनएचपीसी कार्यपाल निदेशक काजल साहा द्वारा इसका लोकार्पण किया गया। इस आयोजन में एनएचपीसी के कई पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ,स्थानीय ग्राम वासियों के इलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत पर बनीखेत के प्रधान अरुण राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नाले को लेकर स्थानीय पंचायत एवं ग्राम वासियों ने एनएचपीसी कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा था कि जैसे पद्दर नाले में एनएचपीसी द्वारा एक पुलिया का निर्माण किया करवाया गया है उसी तर्ज पर यहां भी एक पुलिया का निर्माण करवाया जाए एनएचपीसी ने इस आग्रह को मंजूरी देते हुए पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करवाया और आज कार्यपालक निदेशक द्वारा इसका लोकार्पण किया गया जिसके लिए समस्त ग्राम पंचायत बनीखेत एवं ग्रामवासी एनएचपीसी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और कामना करते हैं कि भविष्य में भी एनएचपीसी ऐसे ही विकासात्मक कार्य करवाता रहेगा।