कारगिल में पहली बार सी-130 विमान की नाइट लैंडिंग, अब रात में कर सकेंगे सीमा की निगरानी और हमला
शिमला 8 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
एयरफोर्स ने कहा, अब रात में सीमा की निगरानी और हमला कर सकेंगे लद्दाख के कारगिल में एयरफोर्स ने पहली बार सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान की नाइट लैंडिंग करवाकर इतिहास रच दिया है। एयरफोर्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी किया। वीडियो के साथ एयरफोर्स ने लिखा कि सी-130जे विमान को कारगिल में उतार कर इतिहास रचा गया है।
अब रात के अंधेरे में भी निगरानी और दुश्मनों पर हमला किया जा सकता है। एयरफोर्स की तरफ से जारी वीडियो में सेना के कमांडो को टेरेन मास्किंग एक्सरसाइज करते हुए देखा गया। यह एक खास तरह का सैन्य अभियान होता है, जो दुश्मन से छिपकर अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए किया जाता हैहालांकि एयरफोर्स ने इस एक्सरसाइज को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। गौर हो कि लद्दाख के कारगिल में मौजूद हवाई पट्टी समुद्र तल से 8,800 फुट से ज्यादा ऊंचाई पर है। यह इलाका ऊंची पहाडिय़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां लैंडिंग काफी मुश्किल मानी जाती है।
रात के अंधेरे में लैंडिंग करना और भी चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान न सिर्फ पहाड़ों से बचना होता है, बल्कि सिर्फ नेविगेशन के जरिए ही विमान उतारना पड़ता है। भारत ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर 68 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा एयरफोर्स की मदद से करीब 90 टैंकों और वेपन सिस्टम्स को भी लद्दाख ले जाया गया। सुखोई एसयू-30 एमकेआई और जगुआर जैसे प्लेन्स से दुश्मन के जमावड़े पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही थी।