मिड डे वर्कर यूनियन चम्बा 24 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगा

मिड डे वर्कर यूनियन चम्बा 24 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगा

चंबा 13 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज मिड डे मील वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू ब्लॉक कमेटी की बैठक पुखरी में हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा की मिड डे मील वर्कर लगभग 15 साल से काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई भी सामाजिक सुरक्षा नहीं है। न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। मिड डे मील वर्कर को हिमाचल में केवल 4 हजार रु दिया जा रहा है जिससे आज के महंगाई के दौर गुजारा करना अत्यंत मुश्किल है। इतने से मानदेय में कोई भी व्यक्ति अपना परिवार नहीं चला सकता है। जहां एक और मिड डे मील वर्कर देश के भविष्य बच्चों को पोषित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने ही परिवार को कुपोषित कर रहे हैं

क्योंकि इतने कम रुपए में अपना परिवार को चलाना मुश्किल है।राज्य की सरकार ने न्यूनतम वेतन 375 रु प्रतिदिन तय किया है लेकिन मिड डे मील वर्कर उस से अछूता है। उनके लिया श्रम कानून लागू नहीं किया जा रहा है जबकि 45वें व 46वें श्रम सम्मेलन में तय किया गया है की न्यूनतम वेतन महंगाई के हिसाब से 26 हजार रुपए होना चाहिए तभी एक परिवार अपना जीवनयापन कर सकता है।श्रम कानून के तहत किसी भी कर्मचारी को छुट्टी का प्रावधान है लेकिन मिड डे मील वर्कर किसी भी आपातकालीन स्थिति में छुट्टी नहीं ले सकता है। लेकिन कानून कहता है की मेडिकल, आपातकाल आदि की छुट्टियां मिलनी चाहिए। सरकारें मिड डे मील वर्कर के लिए कुछ नहीं करना चाहती हैं।पूरे देश में सभी कर्मचारियों को 12 महीने का वेतन मिलता है लेकिन मिड डे मील वर्कर शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी है जिसे केवल 10 महीने का ही वेतन मिलता है। ये एक अन्याय पूर्ण व्यवस्था है। इसके खिलाफ मिड डे मील वर्कर निर्णायक लड़ाई लड़ेगा।आज मिड डे मील वर्कर यूनियन जिला सचिव सविता ने कहा की पिछले 20 साल से काम कर रहे है लेकिन सरकार अनदेखा कर रही है साथ में सरकार ने 25 बच्चों की शर्त रखी है। लेकिन मिड डे मील में 20 साल से काम करने वाले कर्मचारी को 25 बच्चे होने पर स्कूल से निकाल दिया जाता है। उसके भविष्य और परिवार के प्रति ऐसी असंवेदशील क्रिया है जोकि मानवता की विरोधी है।यूनियन पुरजोर मांग करती है की मिड डे मील वर्कर को सेवानिवृति के बाद पेंशन दी जाए। सामाजिक सुरक्षा के लिए ग्रेच्युटी दी जाए ताकि भविष्य में मिड डे मील वर्कर को कोई चिंता न हो।*इन सभी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे*बैठक में ब्लॉक कमेटी गठन किया गया जिसमें अध्यक्षा कौशल्या देवी,सचिव ऋतु, केशियर सरोज, उपप्रधान भीमसेन, सह सचिव बालकृष्ण को चुना गया।मीटिंग में सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र, मिड डे मील वर्कर यूनियन जिला सचिव सविता, प्रेम लाल, रमेश कुमार सुखदेव, भीम सेन,लक्ष्मी देवी, किरपा राम, बीना, कांतों, कुसुमा, देवी दिनेश कुमारी, कौशल्या, माया देवी, भोली देवी,शीला, सुमन कुमारी, मीना, कुमारी, बबली , गुड्डी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!