बीते 1 दशक से किराए की इमारत में चल रही अग्निशमन चौकी बनीखेत कई मूलभूत सुविधाओं की भी कमी

बीते 1 दशक से किराए की इमारत में चल रही अग्निशमन चौकी बनीखेत कई मूलभूत सुविधाओं की भी कमी

चंबा 16 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

एक दशक से ज्यादा का समय हो जाने के बाद भी अग्निशमन चौकी बनीखेत अपनी सेवाएं देती आ रही है किंतु इतना अधिक समय हो जाने के बावजूद भी चौकी के पास ना तो खुद के आवास हैं और ना कार्यालय बताते चलें कि किराए की इमारत में चल रही अग्निशमन विभाग की चौकी बनीखेत जिसमें कई मूलभूत सुविधाओं की कमी भी है। लेकिन कार्यरत कर्मचारी ऐसी स्थिति में भी अपनी सेवाएं देने में कभी पीछे नहीं हटे डेढ़ दशक होने को आया है आज भी अग्निशमन विभाग बनीखेत का हर कर्मचारी मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार से उम्मीद भरी निगाहों से टकटकी बांधे उम्मीद कर रही है कि शायद आज सरकार उन पर मेहरबान होगी सरकार लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अग्निशमन चौकी किराए की इमारत से चल रही है

हालांकि अग्निशमन विभाग को जमीन एवं इमारत संबंधी सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी की जा चुकी है और उसके बावजूद भी अग्निशमन चौकी का किराए के भवन में से संचालन करना अपने आप में की सवालिया साथ निशान उठना है।जहां अग्निशमन की गाड़ियां खड़ी हो रहती हैं वहां भी स्थानीय लोगों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं कई बार तो आपातकालीन स्थिति में भी गाड़ी निकालना के लिए अग्निशमन के कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कद करनी पड़ती है। ग्राम पंचायत के प्रधान अरुण राणा ने आवाज उठाते हुए कहा है कि सरकार को चाहिए कि जल्द ही आवंटित की गई भूमि पर जल्द ही भवन का निर्माण शुरू करवाया जाए ताकि अग्निशमन चौकी के समक्ष आ रही समस्याओं से निजात मिल सके। ग्राम पंचायत प्रधान ने यह भी कहा कि अग्निशमन चौकी बनीखेत का इसके आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ा ही महत्व है क्योंकि आगजनी की घटना हो जाने पर या आपातकालीन स्थिति में तुरंत अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रही है। तो वहीं स्थानीय ग्रामवासीयों की भी सरकार एवं प्रशासन से यही मांग है कि जल्द से जल्द अग्निशमन विभाग को उनका भवन मुहिया करवाया जाए ताकि जो समस्याएं मौजूदा समय में आ रही हैं वह भविष्य में उन्हें न देखनी पड़े।तो वहीं इस बारे स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुत जल्द जिला प्रशासन एवं हिमाचल प्रदेश सरकार से संपर्क कर इस मुद्दे पर जरूर बात करेंगे और अग्निशमन चौकी के भवन निर्माण हेतु जरूर बात कर भवन कार्य को अंजाम देने में किसी किसी तरह से पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!