पुलिस थाना डलहौजी, खैरी एवं चुवाड़ी के थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के सरकारी मोबाइल नंबर बंद

पुलिस थाना डलहौजी, खैरी एवं चुवाड़ी के थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के सरकारी मोबाइल नंबर बंद

चंबा 17 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

इन दिनों पुलिस थाना डलहौजी खैरी एवं थाना चुवाड़ी के थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के सरकारी मोबाइल नंबर बिल न भरने से बंद पड़े हैं ।बता दें कि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर का सरकारी मोबाइल नंबर भी बिल न भरने की वजह से सेवा में नहीं है। जिससे ज्यादातर पुलिस अधिकारियों ने नंबर या तो बंद रखे हैं। बताते चलें की पिछले महीने भी जिला चंबा पुलिस अधीक्षक सहित जिला के तमाम डीएसपी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों के सरकारी मोबाइल नंबर बिल दी ना भरने से बंद पड़े थे किंतु बाद में बिल की अदायगी पर नंबर चल पड़े थे किंतु वर्ष के शुरुआत होते ही जिला पुलिस प्रशासन के तमाम सरकारी मोबाइल नंबर एक बार फिर से सेवा से बाहर हो गए हैं जो की एक हैरानी का विषय है।पुलिस प्रशासन के इन नंबरों के बंद होने से लोगों को आपातकालीन स्थिति में अपराधिक या ऐसी कोई गैर कानूनी स्थिति को पुलिस तक पहुंचने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला के कई पुलिस थानों के लैंडलाइन नंबर भी सेवा में उपलब्ध नहीं है और लोगों को पुलिस थानों में जाकर ही अपनी शिकायत से पुलिस प्रशासन को अवगत करवाना पड़ रहा है और कई जरूरी सूचनाएं जानकारियां जो तुरंत पुलिस प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से मिलनी चाहिए उनमें कहीं ना कहीं विलंब आ रहा है तो वही इस बारे में जब डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी नंबरों का चलना ना चलना शिमला से तय होता है अगर वहां से रिचार्ज बिलों की अदाईगी हो जाती है तो फोन चल पड़ते हैं अगर किसी कारणवश नहीं होती तो फोन बंद हो जाते हैं। विभाग द्वारा सरकारी मोबाइलों के बंद होने की सूचना शिमला दे दी गई है और जल्द ही पुलिस विभाग चंबा के बंद पड़े मोबाइल जल्दी सुचारू रूप से सेवा में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!