जिला मुख्यालय के साथ लगते नए बालू पुल के दोनों ओर लगी लाइटें बनी शोपीस
चंबा. 24 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव बालू में नए निर्मित बालू पुल के दोनों तरफ लगी लिए शोपीस मात्र है स्थानीय लोगों की माने तो जब से यह पल निर्मित हुआ है तब यह लाइटें चंद रोज़ जगमग तो जरूर हुई किंतु मात्र 10 दिनों बाद ही यह लिए पूर्णता बंद हो गई और जो आज तक बंद ही पड़ी हुई है। लोगों ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कई बार कुछ शरारती कर चालक रात के अंधेरे में अपनी गाड़ियां पुल के बीचो-बीच खड़ी कर जोर-जोर से म्यूजिक सिस्टम ऑन कर हुड़दंग बाजी करते हैं
इस बारे में कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी शिकायत की किंतु आज तक इस पर कोई कार्यवाही की गई और ना ही इन लाइटों पर ही गौर की गई अगर पल के दोनों और यह लिए जली हो तो शायद कोई इस तरह की हिमाकत करने से पहले जरूर सोचेगा। बताते चले की न 154 ए को तीसा- साहू मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला यह पुल अपने आप में ही अहमियत रखता है और अगर इसके दोनों और लाइट जगमग जागेगी तो चंबा शहर की खूबसूरती में और चार चांद लगेंगे। बालू एवं परेल पंचायत के प्रधानो ने स्थानीय प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल के दोनों और बंद पड़ी लाइटों को चालू किया जाए ताकि स्थानीय ग्राम वासियों एवं रात के अंधेरे में अपने गंतव्य हेतु गाड़ी पकड़ने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना भी ना उठाना पड़े।