डेटशीट में बदलाव; सूची संशोधित, दो से 21 मार्च तक दसवीं-एक से 28 मार्च तक चलेंगी जमा दो की परीक्षाएं

डेटशीट में बदलाव; सूची संशोधित, दो से 21 मार्च तक दसवीं-एक से 28 मार्च तक चलेंगी जमा दो की परीक्षाएं

कांगड़ा 2 फरवरी चम्बा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दसवीं और जमा दो श्रेणी की नियमितवार राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के परीक्षाओं की डेटशीट संशोधित कर जारी कर दी गई है। इस डेटशीट के माध्यम से दसवीं व जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं शामिल है। बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा जमा दो कक्षा की परीक्षाएं एक मार्च से 28 मार्च तक आयोजित होंगी और दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह आठ बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक होंगी। बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षाओं से पहले पै्रक्टिकल परीक्षा संचालित की जाएंगी, जो 21 फरवरी से 29 फरवरी तक संचालित होंगी, जिसका शेडयूल बोर्ड की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया है।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की संशोधित डेटशीट जारी कर दी गई है।10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियांदो मार्च, शनिवार, गणितपांच मार्च, मंगलवार, सोशल साइंससात मार्च, गुरुवार, हिंदीनौ मार्च, शनिवार, म्यूजिक (वोकल)11 मार्च, सोमवार, म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंट)12 मार्च, मंगलवार, कम्प्यूटर साइंस13 मार्च, बुधवार, होम साइंस14 मार्च, गुरुवार, आर्ट, इक्नोमिक्स, कामर्स, ओटो मोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, हैल्थ केयर, एग्रीकलचर, टूरिज्म एंड होस्पिटेलिटी, टेलीकाम सहित अन्य विषय।16 मार्च, शनिवार, अंगे्रजी18 मार्च, सोमवार, फाइनांशियल लिट्रेसी19 मार्च, शनिवार, साइंस एंड टेक्रोलॉजी21 मार्च, सोमवार, उर्दु, तमिल, तेलगु, संस्कृत, पंजाबी।

12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियांपहली मार्च, शुक्रवार, अंग्रेजीदो मार्च, शनिवार, म्यूजिक (हिंदुस्तानी वोकल), म्यूजिक (हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंट मेलोटिक), म्यूजिक (हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल प्रक्योशन), चार मार्च, सोमवार, पॉलिटिकल साइंसपांच मार्च, मंगलवार, फाइनांशियल लिट्रेसीछह मार्च, बुधवार, केमिस्ट्री, बिजनेस स्टड्रीसात मार्च, गुरुवार, संस्कृतनौ मार्च, शनिवार, सोशोलाजी11 मार्च, सोमवार, एकाउटेंसी और फिजिक्स12 मार्च, मंगलवार, हिस्ट्री, 13 मार्च, बुधवार, साइक्लोजी14 मार्च, गुरुवार, ह्यूमन इकोलाजी एंड फैमिली साइंस15 मार्च, शुक्रवार, बायोलॅाजी16 मार्च, शनिवार, लोक प्रशासन हिंदी, उर्दू18 मार्च, सोमवार, जियोग्राफी19 मार्च, मंगलवार, फिलोसफी20 मार्च, बुधवार, गणित21 मार्च, गुरुवार, फाइन आर्ट22 मार्च, शुक्रवार, डांस, 23 मार्च, शनिवार, फिजिकल एजुकेशन योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकलचर सहित अन्य विषय26 मार्च, बुधवार, इकोनोमिक्स27 मार्च, गुरुवार, फ्रेंच28 मार्च, शनिवार, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!