डमटाल में 7.20 ग्राम चिट्टा (हीरोइन ) एवं 450 ग्राम चरस सहित 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 2 फरवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाएगी अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस दल डमटाल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल द्वारा गांव मैहकड़ में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी एचपी 38बी-3835 मारुति अल्टो कार आकर रुकी जिसमें सवार दो युवक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और पुलिस को यहां वहां की बातों में उलझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर गौर किए बगैर जब उन दोनों यूवकों एवं कार की तलाशी ली गई तो पुलिस ने कुल 7.20 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की, पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । पहचान कमलदीप पुत्र रमेश निवासी लहरून एवं पवन कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी गांव सकोह देहरी तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
बताते चलें कि उपरोक्त दर्ज मामले कि आरोपियों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ प्रक्रिया को अंजाम दिया गया तो पवन पुत्र गिरधारी लाल के रिहाइशी मकान गांव सकोह देहरी में भी छापामारी कर कुल 450 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की करआरोपियों की आज दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा इस सारे मामले की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक नुरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कमलदीप पुत्र रमेश निवासी लैहरून जो की एक शातिर हुए अभ्यस्थ अपराधी भी है इसके खिलाफ अभी तक आधा दर्जन मामले अदालत में विचाराधीन भी हैं।