डलहौजी खज्जियार में हुई ताजा बर्फबारी ने सैलानियों की मस्ती को किया दोगुना
दोनों पर्यटन स्थलों पर दिनभर खूब मस्ती करते दिखें सैलानी
चंबा 5 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटक नगरी डलहौजी, लक्कड़ मंडी डायनकुंड कालाटॉप खज्जियार एवं जोत से एक बार फिर से बर्फबारी देखने को मिली। जिसको लेकर डलहौजी घूमने आए सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। बता दें कि बीते दिनों हुए डलहौजी में बर्फबारी के कारण सोशल मीडिया पर वीडियो एवं तस्वीरें कि आई बाढ़ से आकर्षित होकर बाहरी पर्यटकों का एकदम से डलहौजी में जमावड़ा देखने को मिला जिससे पर्यटक कारोबारी छोटे बड़े व्यापारी एवं रेडी-फड़ी वालों के चेहरे खिले हुए दिख रहे हैं। तो वही आज हुई ताजा बर्फबारी में बनीखेत बाया डलहौजी खज्जियार मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरूद है। चंबा- पांगी बाया साच-पास भी भारी बर्फबारी के चलते बंद पड़ा है तो वही एनएच 154 ए भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग, बनीखेत -डलहौजी, चंबा -सलूणी, चंबा- तीसा मुख्य मार्ग यातायात हेतु बहाल है।
खज्जियार में पर्यटकों का भारी हुजूम देखने को मिला जो कि बनीखेत- चंबा होते हुए खज्जियार पहुंचे। पर्यटकों से बात करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी आना उनके लिए किसी सपना के सच होने जैसा प्रतीत हुआ खासकर खज्जियार क्योंकि खजुराहो आने से उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे मानो यूरोप के मिनी स्विट्जरलैंड में ही बर्फ के बीच अपनों के साथ आए हो मिनी स्विट्ज़रलैंड खज्जियार में पड़ी बर्फ ऐसे लग रही थी जैसे मानो परमात्मा ने खज्जियार में चांदी बिखेर दी हो। तो वही आज हुई ताजा बर्फबारी ने उनकी खुशी और भी ज्यादा दुगनी कर दी जब बाद दोपहर दोबारा से बर्फबारी शुरू हो गई।
इस बर्फबारी के बीच आए सैलानियों ने बर्फ में कई सारी खेलों का भी मजा लिया। इसके इलावा लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय प्रशासन भी रास्तों की बहाली हेतु अपनी कमर कसे दिखे। तो वही स्थानीय लोगों का भी लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को भरपूर सहयोग मिल रहा है।तो वहीं डलहौजी लक्कड़ मंडी,डायन कुंड पंचपुला में भी सैलानीयो का जमावड़ा दिखा। तो वहीं स्थानीय टैक्सी आपरेटर यूनियन के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई दिनों से जो कामकाज में मंदी का दौर चला आ रहा था वह बर्फबारी होने से खत्म हुआ जिससे उनके कामकाज में थोड़ी तेजी नजर आई है।