पड़ोसी राज्य पंजाब से कानून को ताक पर रखकर बेखौफ सब्जी का हो रहा व्यापार प्रशासन बना मुकदर्शक
चंबा 10 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रदेश सरकार द्वारा बीते काफी समय से पॉलिथीन बैग एवं प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी जिला चंबा के ज्यादातर क्षेत्रों में धड़ल्ले से प्रतिबंध पॉलीथिन कैरी बैग का इस्तेमाल हो रहा है। जिस पर जिला प्रशासन, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है। बताते चलें कि पड़ोसी राज्य पंजाब से इन प्लास्टिक की थैलियों एवं पॉलिथीन बैग में भर भर कर सब्जियां हिमाचल की सीमा को बे खोफ बिना रोक-टोक के जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाईं जा रही है। ऐसा नहीं है कि इन लोगों पर कभी प्रशासन की लाठी नहीं चली है लेकिन भारी जुर्माना भरने के बावजूद भी कुछ समय बाद इन लोगों के हौसले फिर से बुलंद हो जाते हैं और फिर से बे रोक-टोक प्रदूषण को उत्पन्न करने वाली यह प्लास्टिक की थैलियां एवं पॉलीथिन में भर भर कर सब्जियां हिमाचल के साथ-साथ चंबा में आ रही है और इनकी वजह से हमारी धरती एवं नदी नालों में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है। यह पॉलिथीन एवं प्लास्टिक थैलियों अगर जलाया जाता है ।
तो इनसे कई खतरनाक जहरीली गैस निकलती है ओर जिससे सांस संबंधी रोग उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है तो वही प्लास्टिक से बने छोटे-बड़ी थालियां हमारी जमीन की उर्वरकता को नुकसान पहुंचाते हुए जमीन में जहर घोलने का काम कर रही हैं प्रतिबंधित इन पॉलिथीन या प्लास्टिक में ऐसे रसायन होते हैं जो खाने खाद्य पदार्थों के संपर्क में आने मात्र से ही उन में रखा सामान दूषित हो जाता है। इस बारे में जब प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी जिला चंबा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जिला के विभिन्न थानों के प्रभारी को नोडल ऑफिसर के रूप में चुना गया है उन्हें वह सब शक्तियां प्रदान की गई है जिन पर यह पॉलिथीन या प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल करने वालों पर भारी जुर्माना एवं ना मानने पर कानूनी कार्रवाई एवं सजा का प्रावधान है।
तो वहीं जब इस बारे में डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन समय-समय पर जाकर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में दबीश देता रहता है और प्रतिबंध पॉलिथीन को इस्तेमाल करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाता है पहली बार पकड़ने पर जुर्माना एवं दूसरी बार पकड़ने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सजा का प्रावधान भी है। रही बात प्लास्टिक की थैलियां में सब्जियां के जिला चंबा एवं डलहौजी क्षेत्र में पहुंचने की तो चंबा पुलिस प्रतिबंधित पदार्थों को इस्तेमाल करने वालों पर सजग है और समय-समय पर कार्रवाई को भी अमल मे लाती है।बता दे क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी आयोजनों में प्लास्टिक से बने पानी से भरे ग्लास, प्लेटें, ढुने एवं चम्मच उपयोग में ले जाते हैं जो की सरासर कानूनी अपराध है। हमारे स्वच्छ पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले यह पॉलिथीन एवं प्लास्टिक से बने उत्पादों पर शिकंजा कसा जाना चाहिए । जिसको लेकर स्थानीय समाजसेवी संस्थायों ने भी आवाज बुलंद की है तो वही सरकार द्वारा भी प्रतिबंध पॉलिथीन एवं प्लास्टिक उत्पादों को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते आ रहे हैं। इस सारे मामले पर जिला चंबा के नए उपायुक्त च मुकेश रेपसवाल से पूर्ण उम्मीद की जा रही है वह जल्द जिला के सुंदर मनोरम प्रकृति ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य से आ रही बड़ी-बड़ी प्रतिबंध प्लास्टिक की थैलियों एवं चोरी छिपे स्थानीय बाजारों में इस्तेमाल हो रही पॉलीथिन कैरी बैग्स पर कड़ा संज्ञान लेते हुए शिकंजा कसेंगे।