डलहौजी खजियार मुख्य मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल, स्थानीय लोगों होटल व्योपारी एवं कारोबारीयों के चेहरे खिले

डलहौजी खजियार मुख्य मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल, स्थानीय लोगों होटल व्योपारी एवं कारोबारीयों के चेहरे खिले

चंबा 12 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आखिर जिला चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी से खज्जियार मुख्य मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा ठिठुरती ठंड में कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को करीब 12 दिनों में छोटी गाड़ियों हेतु बहाल करने में कामयाबी हासिल की। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से डलहौजी में इसके आसपास के क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण ज्यादातर मार्ग अवरुद्ध हो गए थे किंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा ज्यादातर मार्गों को बहाल तो कर दिया गया किंतु बर्फबारी के बाद डलहौजी खजियार मार्ग को लेकर काम जारी था जो बीते कल लोक निर्माण विभाग द्वारा छोटी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया। प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी का आनंद लेने आए पर्यटकों को मिनी स्वीटजरलैंड यानी खज्जियार में पड़ी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए चंबा होते हुए खज्जियार पहुंचना पड़ रहा था।

बावजूद बंद पड़े रोड के भी पर्यटकों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली तो वहीं बीते कल मुख्य मार्ग की आवाजाही से जहां खज्जियार के होटल कारोबारी खुश है तो वही स्थानीय छोटे व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी में भी विभाग लगातार बर्फ हटाने वाली मशीनरी लगाकर बर्फ साफ करने का कार्य कर रहा था लेकिन खज्जियार मुख्य मार्ग पर बर्फबारी काफी अधिक हुई थी दूसरे यहां की ऐसी जगह हैं जहां धूप भी कम लगती है उसे वजह से वहां बर्फ की काफी अंबार लगे थे जिन्हें साफ करने विभाग को काफी समय लग गया।

लेकिन कड़कड़ाती ठंड में मशीनरी एवं मजदूरों ने बिना हौसला हारे आखिरकार बीते कल छोटे वाहनों के लिए यह मार्ग खोल दिया गया है यहां यह बताते चले की खजियार जिला चंबा का दिल है जो एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्थल जहां हर पर्यटक की मंशा रहती है कि वह अगर चंबा या डलहौजी घूमने आया है तो खड़ा जरूर घूमने आए और बर्फबारी खज्जियार की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!