पार्किंग को लेकर बनीखेतवासी परेशान, पार्किंग का कोई स्थाई हल नहीं निकाल पाया स्थानीय प्रशासन

पार्किंग को लेकर बनीखेतवासी परेशान, पार्किंग का कोई स्थाई हल नहीं निकाल पाया स्थानीय प्रशासन

चंबा 16 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत बनीखेत में इन दोनों पार्किंग की समस्या ने एक बार फिर से सर उठाना शुरू कर दिया है। बताते चलें की क्षेत्र का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला बनीखेत बाजार में ज्यादातर लोगों के वाहन स्थाई रूप से ही सड़क किनारे खड़े रहते हैं ,जिसको लेकर कई बार यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इस समस्या को लेकर बनीखेत बस अड्डा, सुर्खीगला, बैकुंठ नगर, मुख्य बाजार बनीखेत, कॉलेज रोड पद्दर में यहां वहां आडी टेडी खड़ी गाड़ियां अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न कर ही देती हैं

हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा मुस्तादी बरतते हुए कई बार चालान भी किए जाते हैं किंतु उसके बावजूद भी इस समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकलता नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि क्षेत्र के कई होटलों के पास खुद की पार्किंग सुविधा भी नहीं है पार्किंग को लेकर बनीखेत के कई होटल ग्राम पंचायत बनीखेत की पार्किंग का सहारा लेते हैं लेकिन ,बनीखेत पंचायत पार्किंग की मौजूदा हालात किसी से छुपी नहीं है वह भी ज्यादातर भरी ही रहती हैं और गाड़ियां पार्किंग से बाहर खड़ी देखने को मिल ही जाती हैं।

पार्किंग को लेकर बनीखेत में हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। इसके लिए स्थानीय लोगों प्रशासन एवं हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द पार्किंग को लेकर कोई ठोस हल निकल जाए ताकि स्थानीय लोगों के समक्ष आ रही इस समस्या से पूर्णता निजात मिल सके। बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार विक्रमादित्य के डलहौजी दौरे के दौरान पार्किंग की समस्या को लेकर अवगत करवाया था किंतु अभी तक ना तो सरकार की तरफ से ही कोई रुख साफ हो पाया है और ना ही स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम ही उठाए हैं।

पुलिस प्रशासन समय-समय पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए चालान एवं जुर्माना इत्यादि लगाकर कानून की अवेलना करने वाले को सजा तो जरूर देता रहता है किंतु ऐसा करना भी कोई स्थाई हल नहीं है। क्योंकि यकायक क्षेत्र में बढ़नी जनसंख्या के कारण खाली जगह नहीं रही हैं जो पार्किंग की समस्या का बड़ा कारण बनती दिखाई दे रही हैं। तथा स्थानीय लोगों की प्रशासन से गुहार है कि इस समस्या से उन्हें जल्द से जल्द छुटकारा दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!