देशभक्त सरदार अजीत सिंह की 143 वीं जयंती के उपलक्ष पर पंचपुला में समाधी पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन अर्पित
चंबा 23 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
देश भक्त सरदार अजीत सिंह की 143 वीं जयंती पंचपुला में उनकी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की शहीद ए आजम भगत सिंह के चाचा और अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए “पगड़ी संभाल जट्टा”का नारा देने वाले सरदार अजीत सिंह जी ने डलहौजी में अपने जीवन का अंतिम समय बिताया जब पूरा देश पंद्रह अगस्त को आजादी के जश्न में डूबा हुआ था उस दिन इस महान स्वतंत्रता सेनानी का स्वर्गवास डलहौजी शहर में ही हुआ था और हजारों लोगों ने नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार डलहौजी शहर के पंचपुला नामक स्थान पर किया था जहां आज भी उनकी याद में प्रतिवर्ष समाधी स्थल पंचपुला में आज़ादी के दिन मेले का आयोजन करवाया जाता है जिसमें दंगल (कुश्ती ) प्रतियोगिता विशेष रूप से आयोजित करवाई जाती है । आज की जयंती समारोह में वीरेंद्र ठाकुर,राकेश कुमार, शाम लाल, कुसुम लता, अमित कुमार, रमन शर्मा , विक्की के अलावा अन्य स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को देश भक्त सरदार अजीत सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को सदा तत्पर रहना चाहिए।