शिक्षा खण्ड बनीखेत में उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षा खण्ड बनीखेत में उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन

अंगलोट, कैल और बलेरा की प्रबंधन समितियां हुई सम्मानित

चंबा 24 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा खण्ड बनीखेत में प्राथमिक पाठशालाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं विद्यालय प्रबंधन समितियों को सम्मानित करने हेतु खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मनी बहादुर थापा ने शिरकत की। निर्णायक मंडल के रूप में तीन केंद्रीय मुख्यशिक्षकों, जोगिंदर सिंह डलहौजी, अजय राणा सुदली व रचना कुमारी बगढार ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम के प्रथम दिन खण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रों से चुन कर आईं विद्यालय प्रबंधन समितियों द्वारा साल भर के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाते हुए सभी शिक्षकों ने प्रस्तुतियां दीं। इनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैल को द्वितीय व राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बलेरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न पाठशालाओं से आये हुए प्रबंधन समितियों के सदस्यों को जागरूक करने हेतु एक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें देव राज व विनय जसवाल ने स्त्रोत व्यक्तियों के रूप के भूमिका निभाई। इसके उपरांत विभिन्न पाठशालाओं से आये हुए बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैल को प्रथम, ग्रन्गड को द्वितीय व गुनियाला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंत मे मुख्यातिथि महोदय द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय प्रबंधन समितियों को सम्मानित करते हुए क्रमशः 3000, 2000 व 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि व साथ में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों की समग्र शिक्षा के तहत प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः 500, 300 व 200 रुपये की नगद राशि व साथ मे स्मृति चिह्व व प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समग्र शिक्षा की टीम के सदस्यों में सुरेखा ठाकुर व रवि कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शाम अजनबी ने किया। शिक्षा खण्ड के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय मुख्यशिक्षक विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि महोदय ने सम्बोधन किया और विजेता रही प्रबंधन समितियों को बधाई दी और बाकी प्रबंधन समितियों को भी इन समितियों से सीख लेने की बात कही और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!