बीती रात चंबा में 68 वर्षीय बुजुर्ग 06.15 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच मे जुटी
चंबा 2 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के चलते जहां जिला चंबा प्रशासन द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है। भारी बारिश एवं कंपकंपाती ठंड में हर कोई गर्म बिस्तरों में दुबका हुआ है। तो वहीं जिला चंबा पुलिस नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशे के सौदागरों की धकपकड़ में जुटी हुई है। बीती रात करीब 11 बजे चंबा पुलिस द्वारा चंबा-भरमौर एनएच 154 ए पर स्थित पीर बाबा दरगाह के पास नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था तो वहीं दरगाह के पास बैठा एक बुजुर्ग पुलिस दल को देखकर घबरा गया।
पुलिस ने जब उसके पास जाकर उससे खराब मौसम में इतनी रात में अकेले बैठने का कारण पूछा तो वह बुजुर्ग पुलिस दल को अपनी बातों में उलझाने की नाकाम कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उस बुजुर्ग की तलाशी ली तो उसकी जेब में से प्लास्टिक नुमा थैली में काले रंग की छोटी-छोटी पुड़ियों में बरामद सफेद पाउडर को जांचा गया तो कुल 06.15 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) पाया गया। मुस्तैद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आरोपी की पहचान 68 वर्षीय पवन कुमार पुत्र देवराज निवासी मोहल्ला एम/3/78 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलोनी अपोजिट गिलवाली गेट अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। तो वहीं आज इस आरोपी नशा तस्कर को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।