रेन शेल्टर सरू में 410 ग्राम चरस सहित 54 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 5 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस दल चंबा द्वारा आज दोपहर करीब डेढ बजे चंबा-पठानकोट एनएच 154 ए पर स्थित डायट गांव सरू में गश्त के दौरान एक 54 वर्षीय युवक को 410 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बता दें जिस दौरान पुलिस वाहन गश्त पर था तो रेन शेल्टर सरू में एक बुजुर्ग को बैठे देखा जो पुलिस वाहन को देखकर घबरा गया और मुंह पीछे करके छिपने का प्रयास करने लगा किंतु पुलिस दल की चालाकी के आगे उसकी एक न चली और पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग को काबू कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 410 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय मंसा राम पुत्र गोरख राम निवासी गांव अग्गार उपतहसील धरवाला जिला चंबा के रूप में हुई है।इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा