सूही मेला एवं साहू जातर ज़िला स्तरीय मेला घोषित विधायक नीरज नैय्यर ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का किया आभार
चंबा, 7 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा के प्रसिद्ध सूही मेला एवं साहू जातर को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कैबिनेट बैठक में ज़िला स्तरीय मेला घोषित करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का विशेष आभार व्यक्त किया है । नीरज नैय्यर ने कहा है कि अपने एक हजार वर्षों के गौरवमयी कालखंड के साक्षी चंबा की लोक कला एवं संस्कृति अति समृद्ध है । इन दोनों मेलों के जिला स्तरीय घोषित होने से स्थानीय कलाकारों -शिल्पकारों, दस्तकारों तथा स्वयं सहायता समूहों को अपनी आजीविका उपार्जन में और अधिक सहायता मिलेगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि इन दोनों मेलों को ज़िला स्तरीय घोषित करने की मांग काफी लंबे अरसे से चली आ रही थी । प्रदेश सरकार ने लोगों की मांग को पूरा कर समस्त जिला वासियों को यह तोहफा प्रदान किया है ।