ग्राम पंचायत छतराडी के गांव आरनी में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई है । घरवालों के मुताबिक 65 वर्षीय श्रीधर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की है। बहरहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने घर में फंदे से झूल कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे फंदे से उतारकर कमरे में रख लिया । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बहरहाल वीरवार दोपहद को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने कहा है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया गया था धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।वही प्रधान ग्राम पंचायत क्षत्राणी महान दो राम ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव आरनी निवासी श्रीधर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद वह स्वयं पुलिस के साथ मौके पर गए थे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाकी पुलिस छानबीन कर रही है छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।