चंबा, 20 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से आज उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रखी कौशल सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में उपायुक्त चंबा के दिशा निर्देश अनुसार इस बार के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला – 2023 को क्लीन चम्बा ग्रीन चम्बा के थीम पर मनाये जाने पर गहन चर्चा की गई।थीम विषय के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर कार्यशाला में व्यापक रणनीति को अंतिम रूप प्रदान किया गया
इस दौरान सप्ताह भर में मनाए जाने वाले मिंजर मेले के दौरान पूरे जिला में क्लीन चम्बा -ग्रीन चम्बा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । जिसके अंतर्गत लोगों को जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित जायेगा। कार्यशाला में यह भी निर्णय लिया गया कि 23 जुलाई को जिला की सभी ग्राम पंचायतों में मिन्जर का ध्वजारोहण किया जायेगा और साथ ही इसी दिन क्लीन चम्बा ग्रीन चम्बा को प्रभाती तौर पर कार्यान्वित करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सप्ताह के दौरान जिले के समस्त वार्डो में पौधारोपण किया जाएगा और ग्राम पंचायत द्वारा विलेज सैनिटेशन प्लान तैयार कर उसका अनुमोदन भी किया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार, अभियंता ग्रामीण विकास अभिकरण परमिंदर जरियाल साहित् ग्रामीण विकास विभाग एवं नगर परिषद के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।