विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा द्वारा आज बनीखेत में जागरूकता शिविर का करवाया आयोजन

विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा द्वारा आज बनीखेत में जागरूकता शिविर का करवाया आयोजन

चंबा 16 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत में आज विधिक सेवाएं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कोंडल द्वारा की गई। इस आयोजन में ग्राम पंचायत बनीखेत पुखरी ढलोग बगढार जुयुन्ता एवं आसपास के पंचायत के प्रतिनिधियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हेल्थ वर्करों एवं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर इस आयोजन में भाग लिया।

इस आयोजन की शुरुआत में मोनिका बिग अधिवक्ता ने आए हुए लोगों को अपने संबोधन में कानून संबंधी उन सभी बारीक क्यों को सांझा किया जिन बारीकियां से आम आदमी बेखबर या नासमझ रहता है उन्होंने औरतों के अधिकार, उत्पीड़न, मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण का शिकार होने की स्थिति में किस तरह कानूनी सहायता का लाभ उठाया जा सकता है। तत्पश्चात अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने शिविर में घरेलू हिंसा जैसे अधिनियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस दौरान उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण औरतों ,बच्चों, असहाय अपंग ,मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाएं किस तरह कानूनी तौर पर न्याय का दरवाजा खटखटा सकती हैं।

उन्होंने आए हुए लोगों के साथ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत भी जानकारियां सांचा की उन्होंने आए हुए लोगों को यह भी बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होते हुए आप कैसे नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को सूचित कर सकते हैं जहां पुलिस आपका नाम पता गुप्त रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के सचिव विशाल कौंडल ने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने का प्रावधान है।

यदि किसी भी व्यक्ति को कानूनी सहायता अथवा परामर्श की आवश्यकता हो तो वह निसंकोच होकर दूरभाष नंबर 01899-226309 पर भी संपर्क कर सकता है। इस आयोजन में ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा ने भी अपने संबोधन में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया और साथ ही आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेल्थ वर्कर के अलावा कई ग्रामवासी मौजूद रहे। इस आयोजन में जलपान का भी आयोजन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!