भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च महामार्ग बड़े वाहनों के लिए हुआ अवरुद्ध
चंबा/भरमौर 6 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे बग्गा रुंगडी नाला में हो रहे लगातार भूस्खलन के चलते विभाग ने बड़ी गाड़ियों के लिए आवाजाही अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि एनएच प्राधिकरण के एसडीओ धर्मचंद शर्मा ने की है। सड़क खराब होने को लेकर विभाग ने इसकी सूचना डीसी चंबा पुलिस व संबंधित विभाग को भी दे दी गई है।
बताते चलें कि बग्गा रूंगडी नाला के समीप लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क काफी खराब हो गई है। यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही किसी भी खतरे से कम नहीं है। लिहाजा विभाग में जब तक इस सड़क की मुरम्मत नहीं हो जाती है तब तक बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है।जानकारी के अनुसार पठानकोट- भरमौर नेशनल हाईवे पर हर रोज दर्जनों बड़ी गाड़ियां आती जाती हैं।
लेकिन यहां पर सड़क का भाग तंग होने के कारण हर वक्त बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। लिहाजा विभाग ने सुरक्षा के मध्य नजर जब तक सड़क पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जाती है तब तक बड़े वाहनों की आवाजाही यहां पर प्रतिबंधित कर दी गई है।