चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर चांजु माता मंदिर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शीश नवाकर मां का लिया आशीर्वाद
तीसा/ चुराह 9 अप्रैल दिलीप सिंह ठाकुर
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की उपासना की जाती है। 9 दिन तक भक्त मां दुर्गा की उपासना करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। मान्यता है कि उपवास करने से मां दुर्गा अपने भक्तों को आरोग्य का आशीर्वाद देती है।नवरात्रि का व्रत रखने से मां दुर्गा अपने भक्त से जल्द प्रसन्न होती है। बाकी दिनों में मां दुर्गा की पूजा करने से जितने फल मिलता है उससे कई गुना फल नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करने से मिलता है।
इसी उपलक्ष्य में आज चुराह के अंतर्गत संजू माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा शुरू हो गया। पूजा अर्चना के उपरांत माता चांजु के प्रांगण में भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया।इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने चैत्र नवरात्र के अवसर पर हर साल की तरह हवन पाठ पूजा अर्चना सहित आने जाने वाले श्रद्धालुओं को माता के प्रसाद के रूप में भव्य लंगर परोसा गया। चांजू माता मंदिर में नवरात्रों के दौरान विशेष पूजा अर्चना का आयोजन करवाया जाता है इस पूजा अर्चना में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं तथा माता चांजु का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।