चुराह में निजी बस ऑपरेटरों ने एचआरटीसी बस को रोका, यात्री हुए परेशान

चुराह में निजी बस ऑपरेटरों ने एचआरटीसी बस को रोका, यात्री हुए परेशान

तीसा/चुराह 9 अप्रैल दिलीप सिंह ठाकुर

एचआरटीसी निगम प्रबंधन चंबा द्वारा नकरोड़ से चांजु के लिए बस सेवा दोबारा से शुरू कर दी गई। लेकिन आज पहले दिन जब सवारीयों से भरी एचआरटीसी की बस एचपी 73- 8381 नकरोड़ से चांजु के लिए रवाना हुई तो बघेईगड़ के पास निजी बस ऑपरेटरों द्वारा समय सारणी पर अपनी अपत्ती जताते हुए , बस को रोक दिया गया तथा एचआरटीसी प्रबंधन चम्बा पर मनमाने ढंग से इस रूट पर बस दौड़ना कानूनी रूप से ठीक नहीं है इसलिए बस को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। हालांकि बस को जब रोका गया तो उसमें सवार यात्री निजी बस ऑपरेटरों से गुजारिश करते रहे कि उन्हें आज के दिन चांजु तक जाने दिया जाए किंतु बस को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। तो वही इस बारे में जब एचआरटीसी निगम कार्यालय चंबा के प्रबंधक शुगल सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों स्थानीय लोगों की मांग पर बाद दोपहर 3 बजे से नवरात्रों के शुभ अवसर को लेकर चांजु माता मंदिर के लिए बस सेवा शुरू की गई थी लेकिन स्थानीय निजी बस ऑपरेटर द्वारा इसका विरोध किया गया है।उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जल्द ही प्रबंधन इस समय पर पुन विचार करेगा और जल्द ही 3 बजे नकरोड चांजु बस सेवा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!