धरवाला के रिहायशी मकान से शराब का जखीरा बरामद, महिला शराब तस्कर काबू
चंबा 29 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल चंबा पुलिस दल को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की जिला चंबा के तहत उप तहसील धरवाला के गांव लाकड़ा में अवैध रूप से शराब रखी गई है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस दल चंबा ने मौके वाली जगह पर पहुंचकर पाया कि 16 पेटियां अंग्रेजी शराब देसी शराब एवं बियर की बरामद करने में सफलता हासिल की बताते चलें अंग्रेजी शराब की एपिसोड ब्रांड की दो पेटियां, रॉयल स्टैग दो पेटीयां, इंपीरियल ब्लू तीन पेटीयां, 10 बोतल (हाफ), ओल्ड मोंक रम एक पेटी, सिमरन ऑफ नौ बोतलें, ऊना नंबर वन की दो बोतल संतरा हाफ (375 एमएल)एक पेटी, तथा टबर्ग ब्रांड की बियर की एक पेटी,टबर्ग बियर कैन एक पेटी कुल मिलाकर 16 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई।
पुलिस दल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 37 वर्षीय महिला शराब तस्कर रीना देवी पत्नी चरण सिंह गांव लकड़ा डाकघर बांदला उप- तहसील धरवाला जिला चंबा को काबू कर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना चम्बा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों के मध्य नजर एवं नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत ऐसी किसी भी गतिविधि को सहन नहीं किया जाएगा जिससे चुनावी परिक्रिया पर बुरा असर पड़े। तो वहीं नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।