राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंरगड की पल्लवी शर्मा ने 96.5% अंक लेकर क्षेत्र का नाम किया रोशन
चम्बा/डलहौजी 7 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं का आज परिणाम घोषित किया गया जिसमें क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्रंगढ़ की छात्रा पल्लवी शर्मा ने 700 में से 676 अंक लेकर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।बता दें इसी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा ने भी पूरे प्रदेश में दसवां स्थान हासिल कर इसी स्कूल का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा। तो वही आज दसवीं की परीक्षाओं में इसी स्कूल की पल्लवी शर्मा ने 96.5% अंक प्राप्त करके अपनी पाठशाला के नाम को चार चांद लगा दिए हैं। इसी स्कूल में दसवीं में कुल 53 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें की 45 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं जो छात्र उत्तीर्ण हुए हैं उनमें से दो छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं जबकि 5 छात्रों ने 80 से 90% के बीच अंक लिए, 7 छात्रों ने 70 से 80% के बीच अंक प्राप्त किये,17 छात्रों ने 60 से 70% अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 11 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। स्कूल के अच्छे परिणाम के लिए एस एम सी के प्रधान में समस्त स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऐसे ही अच्छे परिणाम के लिए कामना की है। तो वही स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य चंद्रशेखर शर्मा ने भी अपने समस्त स्टाफ बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।