
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 14 पेटीयां देसी शराब सहित 37 वर्षीय करियाना दुकानदार काबू
चंबा /भरमौर 9 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान एवं लोकसभा चुनावों के मध्य नजर जिला पुलिस चंबा के विशेष दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जनजातीय क्षेत्र भरमौर में करियाना की दुकान से अवैध रूप से शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल जिला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गांव राजौर में एक शराब तस्कर गुपचुप तरीके से अवैध शराब को ठिकाने लगा रहा है इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस दल द्वारा मौके पर दबिश देकर करियाना दुकानदार के कब्जे से कुल 14 पेटीयां ऊना नंबर वन शराब सहित रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी दुकानदार की पहचान 37 वर्षीय पंकज ठाकुर पुत्र जगदीश चंद् निवासी रजौर डाकघर प्रांगला तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।