पंच पीर बाबा लखदाता मंदिर पद्दर में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
डलहौजी /चंबा 21 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल पंच पीर बाबा लखदाता मंदिर पद्दर बनीखेत में हवन पाठ ,पूजा अर्चना एवं भव्य लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें की स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि पंच पीर बाबा लखदाता मंदिर बनीखेत में हर वर्ष आषाढ़ माह के श्रेष्ठ गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना हवन पाठ एवं लंगर का आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष भी सुबह 6 बजे बाबा जी की मंदिर में चद्दर चढ़ाई गई तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना हवन पाठ एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया तत्पश्चात बाबा जी को भोग लगाने के उपरांत लंगर का शुभारंभ किया गया लंगर ठीक 1 बजे से करीब 5 बजे तक चला। इस आयोजन में उप मंडल अधिकारी डलहौजी अनिल भारद्वाज तहसीलदार रमेश चौहान ने भी विशेष तौर पर पहुंच कर अपनी हाजिरी लगवाई।