आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डलहौजी/चम्बा 21 जून मुकेश कुमार ( गोल्डी)

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास करवाया गया। पाठशाला की शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक निर्मला कुमारी ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया।पाठशाला के ‌एसीसी के लगभग 70 कैंडिटस ने भी इस योगाभ्यास में भाग लिया।

पाठशाला के समस्त स्टाफ ने योग अभ्यास में भाग लिया।प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग अमृत के समान है। स्वस्थ रहने के लिए सुबह उठकर योग करना अति आवश्यक है।इसे हम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करगें,और जीवन में अवश्य ही सफल होंगे।

इस अवसर पर 9 हि प्र बटालियन एन सी सी डलहौजी के कमांडिंग ऑफिसर श्री पंकज गुरंग के साथ स्थानीय पाठशाला के एनसीसी एऐनओ नारायण सिंह के साथ साथ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!