मई माह 12 किलो 156 ग्राम चरस मामले में चौथी गिरफ्तारी, आरोपी उत्तराखंड के बद्रीनाथ से गिरफ्तार
कांगड़ा 24 जून चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना जवाली के तहत गांव खैरिया में गत माह नाकाबंदी के दौरान एक ऑटो कर से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद कर एक नशा तस्कर रमेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी जब इस मामले को गंभीरता से आगे बढ़ाया गया तो रमेश कुमार ने पूछताछ के दौरान अपना मुंह खोलते हुए बताया कि चरस की खेप उसे उसके नजदीकी गांव द्रोन डाकघर रोपा के रहने वाले बलवीर पुत्र फतेह सिंह द्वारा दी गई थी जिसने इसे इस चरस को अनुपम पुत्र विजय कुमार निवासी गांव चलवाड़ा तहसील जवाली तथा विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर निवासी समलाना तहसील जवाली जिला कांगड़ा के सुपुर्द करनी थी इसके बदले में बलवीर सिंह द्वारा मोटी रकम देने हेतु इकरार भी हुआ था।
इस सारे मामले पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा अनुपम को 24मई गांव भरमाड़ कांगड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीसरा आरोपी विशाल कुमार को 14 जून को कठुआ (जे एंड के) सी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी जबकि चौथा आरोपी बलवीर सिंह की तलाश जिला पुलिस द्वारा मंडी की स्थिति पर दबिश दी गई परन्तु अन्य शक वाली जगहों पर दबी दी गई किंतु वह लगातार अंडरग्राउंड होता रहा इसी बीच पुलिस ने बाहरी राज्यों चंडीगढ़ हरियाणा पंजाब एवं उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर दबिश दी तथा बीते कल बलवीर को उत्तराखंड राज्य में स्थित बद्रीनाथ धाम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की बता दे आरोपी बलवीर सिंह एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।