30 जून से 01 जुलाई तक होगी बग्गा स्थित चमेरा-ll के बांध की सिल्ट फ्लशिंग
चम्बा,28 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
महाप्रबंधक पावर स्टेशन चमेरा-ll ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर स्टेशन के जलाशय की फ्लशिंग 30 जून रात्री 11 बजे से लेकर 01 जुलाई 3 बजे (अनुमानित) तक करना प्रस्तावित है जो कि बग्गा में चमेरा-ll बांध के जलाशय में होने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्धारित होगा।उन्होंने बताया कि सिल्ट फ्लशिंग के दौरान बग्गा स्थित चमेरा-ll के डैम के गेट खोलकर पानी धीरे धीरे छोड़ा जायेगा जब तक नदी का फ्री फ्लो न आ जाए जो 30 जून रात्री 11 बजे से लेकर 01 जुलाई दोपहर 3 बजे (अनुमानित) तक किया जायेगा । इस दौरान चमेरा-ll के डैम के निचले स्तर पर रावी नदी में पानी बढ़ने की आशंका है।इस दौरान बग्गा स्थित चमेरा-ll के डैम के निचले स्तर पर रह रहे रिहायशी इलाक़ों के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
जिसमें जलाशय की फ्लशिंग के दौरान स्थानीय समाचार पत्रों एवं स्थानीय एलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार के साथ साथ पानी छोड़ने से पूर्व सायरन हूटर बजाया जाएगा।बग्गा स्थित चमेरा-ll डैम से लेकर चमेरा-l के जलाशय तक गाडी द्वारा प्रचार करने के अलावा ग्राम पंचायत के प्रधानों को व्हाट्सप्प एवं एसएमएस के माध्यम से सूचित करना सुनिश्चित बनाया जाएगा।महाप्रबंधक पावर स्टेशन चमेरा-ll ने रिहायशी इलाक़ों के लोगों से आग्रह किया है कि 30 जून रात्रि 11 बजे से 01 जुलाई दोपहर 3 बजे तक चमेरा-ll डैम की फ्लशिंग के दौरान रावी नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि होगी अतः नदी के किनारे न तो स्वयं जाएं न किनारे पर सामान रखें और न ही मवेशियों को जाने दें।