नगर पंचायत चुवाड़ी में मनोनीत पार्षदों को उपमंडलाधिकारी ने गोपनीयता की दिलाई शपथ

नगर पंचायत चुवाड़ी में मनोनीत पार्षदों को उपमंडलाधिकारी ने गोपनीयता की दिलाई शपथ

भाटियात/ चुवाड़ी 5 जुलाई बबलू पठानिया

आज नगर पंचायत चुवाड़ी में तीन मनोनीत पार्षद विजय सिंह कमर मनीष मल्होत्रा संदीप सिंह जसरोटिया को उपमंडलाधिकारी नागरिक भाटियात पारस अग्रवाल ने पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। मनोनीत पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया कि उन्हें नगर पंचायत चुवाड़ी का मनोनीत पार्षद बनाया गया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी लाभकारी एवं जनकल्याण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएंगे तथा परस्पर सहयोग को आगे बढ़ते हुए सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर छोटी बड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे उन्होंने यह बताया कि बीते डेढ़ साल में नगर पंचायत चुवाड़ी में विकास हुआ है की सरकारी गैर सरकारी कार्यालय खुले हैं। जनसंख्या में इजाफा हुआ है जिसके लिए एक अच्छे मास्टर प्लान की आवश्यकता है जिससे नगर पंचायत चुवाड़ी में भरपूर विकास हो सके। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में नगर पंचायत तिवारी के अध्यक्ष कुसुम धीमान उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चाड़क कमल सिंह हितेश बैहल के इलावा कई गणमान्य मौजूद रहे। सभी ने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!