चम्बा में जिला स्तरीय विश्व जूनोटिक दिवस मनाया गया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ विशाल महाजन की अध्यक्षता
चंबा 7 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल जिला स्तरीय विश्व जूनोटिक दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ विशाल महाजन की अध्यक्षता में मनाया गया I उन्होंने इस अवसर पर मौजूद प्रतिभागियों को बताया कि जूनोटिक बिमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इन भयावह बीमारियों को हराने के लिए इसे प्रतिवर्ष मनाया जाता हैI जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि “वन हेल्थ कंसेप्ट”के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग -पशुपालन विभाग -और स्वच्छ वातावरण को एक छतरी नीचे लाया जा रहा है ताकि इन बीमारिओं से बचा जा सके I इस अवसर पर उपस्थित पशुपालन विभाग से विशेष रूप से उपस्थित डॉ गुलशन कुमार, सीनियर वेटरनरी अधिकारी ने बताया कि 60% बीमारियां जानवरों से मनुष्यों में आती हैं -इन बीमारियों में रेबीस,कोविड,सारस,इबोला, निपाह वायरस, बर्ड फ्लू,इन्फ्लूएंजा, प्लेग,स्केबीज, स्क्रब टायफस, ब्रूसेलोसिस, टॉक्सोप्लाजमा,वोवाइन टीबी आदि बीमारियां होती हैं I उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचने के लिए अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण व समय-समय पर टीकाकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है तथा मनुष्यों को जानवरों के द्वारा काटे जाने पर टीकाकरण और इलाज नितांत आवश्यक है I इसके इलावा संक्रमित जानवर से दूर रहना, हाथों की स्वच्छता तथा वेक्टर कंट्रोल के उपाय करना बहुत जरूरी है I इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी, डॉ वैभवी गुरंग, डॉ सुरेश, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे I