होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ने नशे के खिलाफ हिमाचल वासियों को आगे आने का किया आह्वान

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ने नशे के खिलाफ हिमाचल वासियों को आगे आने का किया आह्वान

डलहौजी/ चंबा 6 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह चोडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने सभी प्रदेशवासियों को नशे के खिलाफ आगे आने का आहवान किया है प्रदेशाध्यक्ष ने नशे के कारोबार पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके लिए कई अभियान चलाए गए लेकिन अभी तक इसे रोक पाना असंभव सा दिखाई दे रहा है सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश की समस्त पंचायतों की प्रतिनिधि अगर गंभीरता से अपने-अपने वार्ड व पंचायत में नशा मुक्ति का अभियान चलाएं तो इसे कारगर अभियान और कोई नहीं हो सकता एक वार्ड मेंबर अपने वार्ड में क्या-क्या गतिविधियां हो रही है कौन क्या कर रहा है सब अच्छे से जानता है। बात चाहे नशा बेचने की हो या नशा करने की हो। इनमें से कोई भी व्यक्ति हो उसे पंचायती सभा में बुलाकर एक बार समझाया जा सकता है साथियों अगर युवा पीढ़ी को बचा सकते हो तो बचा लो इस चिट्ठे से दिन प्रतिदिन युवा साथी इसकी चपेट में आते जा रहे है।

पंचायती वार्ड के प्रतिनिधि इसमें पहल करें क्योंकि एक वार्ड मेंबर अच्छे से जानता है अपने वार्ड को की कौन कैसा है इसलिए जो कोई ऐसा काम करता है तो पहला दायित्व वार्ड मेंबर का उस व्यक्ति या उस बच्चे के माता-पिता को आगाह करना उसके बाद भी ना समझे तो उसे पंचायती सभा में बुलाकर एक बार फिर समझना। अगर फिर भी न समझे तो उसे खुद पुलिस के हाथों देना एक पंचायती प्रतिनिधि का दायित्व बनता है अगर शक्ति से कार्य करेंगे वार्ड मेंबर और प्रधान तो हमारा गांव शहर जो नशे की इस चपेट में आया है उसे सुधारा जा सकता है बस पंचायती प्रतिनिधियों को शक्ति से इस नशे के विरुद्ध अपना दायित्व निभाने की जरूरत है जिस दिन सभी पंचायती प्रतिनिधि नशे के प्रति कठोरता से इस कदम की पहल करेंगे हमारे प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की पहली सीढ़ी पंचायत के वार्ड मेंबर और प्रधान ही है यह चाहे तो पूरे प्रदेश को नशा मुक्ति किया जा सकता है इसलिए पंचायती प्रतिनिधियों से विनती है की खुलकर सामने आए और अपने प्रदेश की युवा पीढ़ी को प्रदेश हित के लिए सक्षम बनाएं प्रदेश का हर युवा साथी महिलाएं माताएं बुजुर्ग वह प्रदेश सरकार आप सबके साथ खड़ी है इसलिए प्रदेश के ढाई हजार के करीब पंचायत के प्रतिनिधियों से विनती है कि नशे के प्रति अपना जागरूकता अभियान प्रदेश में शक्ति से चलाएं और इस पर कार्य करें ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!