चंबा में डिफॉल्टर 501 उपभोक्ताओं के कटेंगे अस्थाई रूप से बिजली के कनेक्शन
चंबा 20 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
विद्युत उप-मंडल चंबा न.-1 ने अपने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के 501 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काटने का आदेश जारी किया है।इन उपभोक्ताओं पर कुल 43,07,393 रुपये की राशि बकाया है। विद्युत विभाग के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं ने 60 दिनों के भीतर अपने बिल का भुगतान नहीं किया है, उनकी बिजली आपूर्ति काटने के आदेश जारी किये गए है। पुनः आपूर्ति के लिए 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाएगा।मुख्य बिंदु:501 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई: समय पर बिल का भुगतान न करने के कारण जारी हुए आदेश ।43 लाख से अधिक की बकाया राशि: विभाग के अनुसार, उपभोक्ताओं पर कुल 43,07,393 रुपये बकाया है।60 दिनों की अवधि: भुगतान न करने पर आपूर्ति काटने के आदेश किये जारी ।250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क: पुनः आपूर्ति के लिए।अस्थायी कटौती के बाद, उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान करना होगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो अगली कार्रवाई के लिए भी तैयार रहना होगा।यह कदम विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं को समय पर बिल का भुगतान करने की दिशा में एक सख्त संदेश है, जिससे विद्युत सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित की जा सके।