चंबा के साथ लगते साहो में एएनटीएफ (सीआईडी) हिमाचल प्रदेश एवं स्टेट ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दवाइयों की दुकान सील, कार भी जब्त
चंबा 1 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज एएनटीएफ (सीआईडी) हिमाचल प्रदेश एवं स्टेट ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त जांच अभियान में जिला मुख्यालय के साथ लगते साहो में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया ,जहां दवाइयों के विक्रेता अब्बास मेडिकल स्टोर साहो की दुकान से नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक दवायों का भारी स्टॉक पाया गया। मोहम्मद अब्बास ने कुछ दवायों के खरीद बिल पेश तो जरूर किए परंतु, दवायों का उचित बिक्री रिकॉर्ड पेश करने में पूरी तरह से असफल रहा सभी 26 प्रकार की दवायों को फॉर्म 15 पर जमा कर दुकान को सील कर दिया गया है। तो वही जांच दल ने मोहम्मद अब्बास को सभी दवायों का बिक्री रिकॉर्ड पेश करने के उचित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं ।
साथ ही चंबा में मोहम्मद अब्बास के वाहन एचपी 73ए-0244 की भी जांच की गई तो उस कार में से भी 8 बोतल कोडिंग कफ सिरप बरामद किया गया, जिसका एक नमूना लिया गया और फॉर्म 16 पर कोडिंग युक्त कफ सिरप जब्त कर लिया गया। तो वही अब्बास कि कार को भी जब्त कर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अमल में लाई जा रहा है। इस सारे मामले की पुष्टि मुख्य अधिकारी प्रदेश ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में भी यह जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।