हिमाचल प्रदेश की 27वीं दिव्यांग प्रीमियर लीग 14,15 सितंबर को बद्दी में होगी आयोजित
चंबा 12 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश की 27वीं दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियम लीग 14 और 15 सितंबर को बद्दी में आयोजित होगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 14 और 15 सितंबर को बद्दी के नानकपुर क्रिकेट खेल मैदान में प्रदेश की 27वीं दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कुल दो दिन की रहेगी। जिसमें चार टीमें बनाई गई है। हिमाचल ए, हिमाचल बी, हिमाचल सी, और हिमाचल डी, ये चारो टीमें मैच में आपस में भिड़ेंगी। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान के उदयपुर शहर में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर को होने जा रही फोर्थ नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन किया जाएगा। वही हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव नीरज सैनी ने बताया कि। क्यूरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीजअमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी और रोटरी क्लब बद्दी हमेशा ही दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आते है। उनके द्वारा खिलाड़ियों की समय समय पर मदद की जा रही है। नीरज सैनी ने बताया कि प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और सरकार की तरफ से भी दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि भविष्य में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने खेल से देश दुनिया में अपने गांव जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।